ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

सिरसागंज:- विज्ञान भारती ब्रज प्रान्त के अंतर्गत जिला शाखा फिरोजाबाद के तत्वाधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विज्ञान भारती के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 32 वें दिवस पर खून की भेंट चढ़ाने का रहस्य जानकर विद्यार्थी आश्चर्यचकित रह गए।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान कैम्प के 32 वें दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि 32 वें दिवस पर विद्यार्थियों को बताया कि ग्रामीण अंचल में ढोंगी व्यक्ति भोले ग्रामीणों को अपनी बातों में उलझाकर किस प्रकार खून की भेंट चढ़ाने का रहस्य समझाया। उन्होंने बताया कि ऐसे ढोंगी व्यक्ति एक प्लेट में मोमबत्ती जलाकर खड़ा कर देते हैं। उसके बाद लाल पानी को प्लेट में डाल देते हैं। उसके ऊपर एक काँच के गिलास को उल्टा करके रख देते हैं। थोड़ी देर बाद मोमबत्ती बुझ जाती है और खून जैसा लाल रंग उल्टे गिलास में ऊपर चढ़ जाता है। खून जैसे रंग को दिखाकर विद्यार्थियों को अंधविश्वास को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कु दीपिका सिंह, माधुरी, करिश्मा, संगम, दीक्षा, ज्योति, तनु, भावना, ऐंजल, स्वीटी तिवारी, विशाल, सचिन, रितिक, रोहित, ईशू, हर्ष, लकी तोमर, मनीष, मुकुल आदि उपस्थित रहे।