फिरोजाबाद ।

“वृक्षारोपण महा अभियान-2025 में व्यापक जन सहभागिता तथा विभिन्न क्रियाकलापों की तैयारी को लेकर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उ० प्र० सरकार डॉ अरूण सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक/वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, समस्त जनपदों से सिविल सोसाइटी, एनसीसी नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, रोटरी/रोटेक्ट/लॉयंस क्लब, व्यापार मण्डल, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में प्रभागीय निदेशक कार्यालय फिरोजाबाद में भी वन विभाग के डीएफओ भानेंद्र सिंह, एसडीओ अखिलेश पटेल, जन आधार कल्याण समिति से प्रवीन कुमार शर्मा और चर्चित फाउंडेशन से कश्मीर सिंह सहित विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान, आगामी 9 जुलाई को प्रदेश में होने वाले वृहद वृक्षारोपण के संबंध में चर्चा की गई। जिसका, इस वर्ष पौध रोपण का लक्ष्य लगभग 35 करोड़ रखा गया है। साथ ही समस्त जनपदों के जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।