फिरोजाबाद ।

जनपद की तहसील टूंडला के आगरा रोड स्थिति अमीर होटल के सामने बिग बोल फिल्म प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन मुख्य अतिथि (धर्म प्रचारक धर्म रक्षक) पण्डित शान्तनु शर्मा ने फीता काट कर किया। इस दौरान, ब्रज प्रान्त के साथ अन्य प्रान्तों के छोटे पर्दे के अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक, निर्माता सहित शामिल हुए सभी ने बिग बोल के निर्माता बनी सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए बिग बोल के निर्माता बनी सिंह ने कहा कि, प्रोडेक्शन हाउस जल्द ही फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, टेली फिल्म, म्यूजिक एल्बम और ब्रज गानों जैसे प्रोडेक्शन लेकर आयेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म प्रचारक धर्म रक्षक पण्डित शांतनु शर्मा ने कहा कि, प्रोडेक्शन से ब्रज भाषा और ब्रज के कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा और ब्रज भाषा को बल मिलेगा।