प्रसूता ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
*ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/
फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव निवलपुर निवासी विमला (27) पत्नी सुखवीर को प्रशव पीड़ा हुई तो परिजनों 112 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। जब प्रसूता सीएचसी आ रही थी तब रास्ते में उसकी प्रशव पीड़ा बढ़ गई और इधर एम्बुलेंस तहसील के पास लगे जाम में फस गई। यह देख गाड़ी पर सबार EMT ने साहस से काम लेते हुए महिला का प्रशव गाड़ी में ही कराया। प्रसूता ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। सीएचसी पहुंचने पर प्रसूता का नाल काटा गया। इसके बाद जच्चा व बच्चा दोनों को सीएचसी में भर्ती किया गया। दोनों ही स्वस्थ है। प्रसूता के ये तीसरा बच्चा है पहला बेटा है दूसरी बेटी व अब बेटा।
Post Comment