सोता नाला में डूबकर बुजुर्ग की मौत,परिवार मे मचा कोहराम,जानवरों के लिए चारा लेना गया था बुजुर्ग
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013-1.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
गांव धर्मपुर में चारा लेने गए बुजुर्ग की सोता नाले में उतराता मिला शव। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी बुजुर्ग राम भरोसे रविवार की दोपहर को घर से जानवरों के लिए चारा लेने के लिए सोता नाला पार कर खेतो की तरफ गये थे। रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजवीन की थी लेकिन देर रात सफलता नही मिली थी। सोमवार की देर शाम ग्रामीणों को चारे का बोझ, दराती, राम भरोसे की लाठी सोता नाला मे उतराती मिली। ग्रमीणों ने सोता नाला मे खोजबीन करने पर राम भरोसे का शव सोता नाला मे उतारा मिला। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो ने बताया कि मृतक के दो पुत्र ब्रजेश व भूरे है। परिजनों की सूचना पर क्षेत्रीय लेखापल रोहित अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
Post Comment