×

विद्युत ट्राली मे हुआ धमाका, दो नंबर फीडर की बिजली हुई गुल, 1दर्जन मोहल्लेबासी गर्मी मे रहे परेशान


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज बुधबार को लगभग डेढ़ बजे रुटौल बिजली घर पर 2 नंबर की ट्राली मे धमाका हो गया जिससे ट्राली का ग्लास फट गया। ग्लास फटने ही अर्थिंग मे भी 11 हजार का करंट दौड़ गया लोग बाल बाल बचे। सुभानपुर, पृथ्वी दरवाजा, ट्रांपोर्ट, कोतबाली क्षेत्र, चिलांका, चिलौली, तहसील रोड, कुकीखेल आदि मोहल्ले के उपभोक्ताओं को गर्मी मे काफ़ी परेशानी उठानी पड़ी। अघिकारीयों को सूचना दी गई। समाचार लिखें जाने तक ट्राली को ठीक करने का काम करचारिओं द्वारा किया जा रहा था। एस डी ओ वनोद कनौजिया ने बताया की शाम तक विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed