ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कम्पिल/फर्रूखाबाद।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव नगला नाजिर में मेढ़ काटने के विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुछ दिन पहले महेंद्र पाल यादव अपने खेत पर गए थे उसी समय सुग्रीव ने मेढ़ काट दी। विरोध करने पर सुग्रीव ने गाली गलौज की तथा मारपीट की धमकी दी। महेंद्र ने घर आकर अपने भाइयों को इस घटना की जानकारी दी जब उन्होंने सुग्रीव को इस बारे में कहा तो वह अपने परिजनों संतोष, बबलू, लालाराम, नरवीर और सत्यपाल उर्फ कल्लू को लेकर महेंद्र के घर पहुंच गया। सभी ने मिलकर गाली गलौज के बाद लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में महेंद्र, रामरईस, और खेतपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने तीनों घायलों को सीएससी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। खेतपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई रेफर किया गया। पीड़ितों की शिकायत पर 2 दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकद्दमा दर्ज किया गया। मंगलवार दोपहर को सैफई में इलाज के दौरान खेतपाल यादव की मौत हो गई तथा अन्य दो भाई महेंद्र व रामरईस का इलाज जारी है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया मृतक खेतपाल की पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र प्रशांत, नन्हे और जय हैं। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।