×

गन्ना के ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/अफजलगढ़। जनपद के अफ़ज़लगढ़ कालागढ़ मार्ग पर स्थित
राधेलाल डिग्री कॉलेज के समीप सुबह सवेरे अपने नाती को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रहे बुजुर्ग की बाइक और ट्रक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार बुजुर्ग को उपचार के लिए अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया । मृतक निछंदर सिंह 70 वर्षीय अफजलगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगीपुरा के गांव उदयजोत का रहने वाला था। सूचना पाकर सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार
व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस टीम घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वहीं दूसरी और जैसे ही मृतक के परिजनों को उसके मौत की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Post Comment

You May Have Missed