×

पुलिस ने जानलेवा हमले के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत
बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गाँव निवासी र्धमवीर पुत्र मुंशी ने थाना में सूचना दी की आरोपी अनुज ऊफ काला , सचिन पुत्र नरेश, व नरेश पुत्र रामरिक निवासी गाँव जौहडी थाना बिनौली उसे जान से मारने की नियत से उसपर फायर कर दिया जो उसे न लग कर वहाँ से वाहन से गुजर रहे अमित पुत्र किरण निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को फायर की हुई गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा र्धमवीर को जान से मारने की धमकी दी प्राप्त तहरीर के आधार पुलिस ने धारा 109(1) 351(2) में अभियोग पंजीकृत कर लिया घटना की कार्रवाई करते हुए बिनौली पुलिस ने नरेश पाल पुत्र रामरिक निवासी गाँव जौहडी को दरोगा विपुल कुमार, हमराह दीपक भाटी, यशविन्द्र सिंह ऋषभ कुमार ने, दबिश देकर गिरफ्तार कर थाने में लाकर सख्ती से पुछतछ करने की आरोपी ने घटना में प्रयोग किया गया एक अवैध तंमचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व एक खाली खोका बरामद कराया , पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है बाकी आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Previous post

गुरुद्वारा नानकसर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सवरात भर चले कीर्तन दरबार में सुप्रसिद्ध जत्थों ने किया कथा कीर्तनपवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान व आतिशबाजी

Next post

बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष पर विकास खण्ड मैं शुभारंभ किया

Post Comment

You May Have Missed