×

बडौत पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक को किया दबोचा

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/बडौत।
थाना क्षेत्र निवासी मुकुन्द पुत्र रामवीर बावली रोड़ कस्बा बडौत ने थाने सूचना दी की 12 नवम्बर को उसके रिश्तेदारों मंजीत व साहील पुत्रगण सुनील निवासी रोहीणी दिल्ली ने आरोपी विशेष पुत्र विक्रम निवासी ग्राम जिवाना धाना रमाला, व हिमांशु निवासी ग्राम बावली थाना बडौत, निर्भय निवासी कस्बा बडौत के साथ मिलकर मारपीट की तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरोगा विरेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह , शुभम सारस्वत, ने मोहल्ला दिलीप विहार कस्बा बडौत में दबिश देकर , निर्भय पुत्र कुंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक अवैध तंमचा 315 बोर एक जि़दा कारतूस बरामद किया है, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed