×

नहटौर पुलिस ने दो लेडीज सूट चोरों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट अशोक कुमार

बिजनौर/धामपुर। जनपद के थाना नहटौर पुलिस ने दो लेडिज सूट चोरों को सूट के दो मंडलों सहित गिरफ्तार किया है।15 नवंबर को कस्बा थाना स्योहारा निवासी मोहम्मद नासिर पुत्र निसार अहमद द्वारा नहटौर थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि वह कपड़े का व्यापार करता है दिनांक 15 नवम्बर को लगभग अपराह्न 2:00 बजे कस्बा नहटौर में कपड़े का व्यापार कर रहा था इसी दौरान आरोपी गण नौशाद पुत्र तंजीम तथा नाजिम पुत्र सफीक निवासीगढण मोहल्ला अफगान कस्बा व थाना नहटौर वादी की दुकान से चार-चार लेडिस सूटों के दो बंडल चोरी कर भागने लगे। भाग रहे दोनों चोरों को वादी ने बाजार में मौजूद लोगों की सहायता से पकड़ लिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नहटौर पुलिस ने आपराधिक मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी गणों के कब्जे से चोरी किए गए चार-चार लेडिस सूटों के दो मंडल बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने कहा अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है
नौशाद एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध थाना धामपुर तथा थाना नहटौर में पूर्व में ही 11 अभियोग पंजीकृत हैं। तथा दूसरे आरोपी नासिर के आपराधिक इतिहास के अनुसार थाना नहटौर में पूर्ण कालिक एक अभियोग पंजीकृत है।

Post Comment

You May Have Missed