पुलिस ने 10 वारंटी पकड़ कर भेजे जेल
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत।
पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है पुलिस ने 10 वारंटी अमान पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला कुरैशियां कस्बा बागपत,यामिन पुत्र वाजिद ग्राम निवाडा ,अजय सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह गौरीपुर जवाहर नगर, सोनू उर्फ शाहनवाज पुत्र साबिर निवास ग्राम काठा ,नईम पुत्र शौकत निवासी पुराना कस्बा मोहल्ला केतकीपूरा थाना बागपत,मोबिन पुत्र नजीद निवासी पुराना कस्बा मोहल्ला केतकीपुरा , यूनुस पुत्र शकील निवासी ग्राम पदडा, सुरेंद्र पुत्र वेद प्रकाश निवासी बंधन बैंक के पास कस्बा बागपत, मुकेश पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सिसाना,बॉबी पुत्र सूरज निवासी ग्राम खबीबपूर निवाड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment