मिशन शक्ति 5 अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम ने चलाया जा रहा है विशेष अभियान
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241119-WA0053-768x1024.jpg)
बागपत/
जनपद के सभी थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिला बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और 1076 डायल112 आदि की जानकारी दी और जागरूक किया बस स्टैंड कॉलेज स्कूल तथा चौराहे तथा सार्वजनिक स्थल स्थल पर महिलाओं को और बालिकाओं को जागरूक किया तथा सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्धों से पूछताछ की गई एंटी रोमांटिक द्वारा जागरूक किया गया तथा महिला महिलाओं और बालिकाओं कौन कौन से अधिकारों के बारे में बताया गया आपको बता दें जनपद पुलिस की एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है जिससे अपराधों में रोकथाम हो जिसमे महिलाओं वह बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया है अगर कोई भी व्यक्ति किसी को भी परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कोल कर या डायल 112 पर कोल कर मदद ले सकते हैं तथा पुलिस उस पर तुरंत संज्ञान में लेकर कार्वाही करेंगे तथा महिलाओं व बालिकाऐ निडर होकर कहीं भी आ जा सकतीं है
Post Comment