×

भाई बना भाई का हत्यारा बर्खास्त सिपाही ने चाकू से हमला कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाक़ू से हमला कर दिया। हमले में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में किसी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाक़ू से हमला कर दिया। चाकू से गंभीर रूप से घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चारी में रखवाकर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी लोकबंद मिश्रा उर्फ विनोद (55) फिरोजाबाद जनपद में पुलिस विभाग में तैनात था। 12 साल पहले किसी कारणवश विभाग से बर्खास्त कर दिया गया था। विभाग से बर्खास्त होने के बाद अविवाहित छोटे भाई विवेक मिश्रा (45) के साथ गांव में ही रहना लगा और खेतीबाड़ी कर भरण पोषण करने लगा।
शुक्रवार देर शाम को किसी बात को लेकर विनोद ने छोटे भाई विवेक के पेट में चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed