×

जनपद में ओवरलोड वाहनों पर कारवाही को तैयार नहीं अधिकारी

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।

बागपत।
मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध ओवरलोड वाहनों का कब्जा देखने को मिलता है जगह-जगह ओवरलोड वाहनों से हादसों के मामले भी सामने आते हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी बागपत में अधिकारियों का लापरवाह नजरिया खूब देखने को मिल रहा है अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है शामली मुजफ्फरनगर हरियाणा से बागपत के रास्ते होकर सैकड़ो ओवरलोड वाहन रोजाना गुजरते हैं लेकिन अधिकारी इन पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते अब देखना यह होगा कि बागपत परिवहन विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस कब इन वाहनों पर कार्रवाई करती है।

Previous post

शादी में मस्ती सुबह की डियूटी और तेज रफ्तार कार बनी डाक्टरों की मौत की वजह कन्नौज हादसे की जांच में सामने आए ये तीन कारण

Next post

डीएम के निर्देश पर आत्मा विदुर सभागार में जिला सैनिक बांधो की मासिक बैठक का हुआ आयोजन।

Post Comment

You May Have Missed