×

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 99 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

तिर्वा/कन्नौज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को तिर्वा के डी एन इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।
समारोह में कुल 99 जोड़ों ने एक दूसरे का हांथ थामा। इन जोड़ों में 6 जोड़े मुस्लिम समाज के भी रहे।
हिंदू समाज के परिवारों के जोड़ों को हिन्दू रीति रिवाज के बीच वेद मंत्रों के साथ आचार्यों ने विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया, वहां मुस्लिम समाज के जोड़ों को निकाह पढ़ाकर विवाह संपन्न करवाया गया।
बताते चलें कि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के चलते तिर्वा के डी एन इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में तिर्वा कस्बा सहित सौंरिख कस्बा, हंसेरन ब्लॉक, उमरडा ब्लॉक, के परिवारों का विवाह संपन्न कराया गया।
बताते चलें कि जिले में 263 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाना है। पात्र लोगों को शादी करने के लिये शासन की ओर से 51000 रुपये दिये जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में जमा किये जाते हैं, इसके अलावा 10 हजार रुपये शादी के समान पर खर्च किये जाते हैं।
बता दें कि शनिवार को तिर्वा में 109 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाना था, जिसमें दोपहर दो बाजे तक 99 जोड़ों ने अपने अपने परिवारों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इन जोड़ों में 6 जोड़े मुस्लिम समाज के रहे, जिनका निकाह, जबकि शेष हिन्दू जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत, बीजेपी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख तिर्वा अजय वर्मा सहित अन्य कई गणमान्यों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दीं।
पूरे कॉलेज परिसर में जश्न का माहौल नजर आया। कार्यक्रम में महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Post Comment

You May Have Missed