लव कुश शिक्षा एवं जन कल्याण इंटर कॉलेज ठठिया में स्काउट गाइड का दिया गया प्रशिक्षण
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ठठिया/कन्नौज। स्कूली बच्चों को स्काउट गाइड का दिया गया प्रशिक्षण। जनपद के ठठिया में संचालित श्री लव कुश शिक्षा एवं जन कल्याण इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कानपुर से आए स्काउट गाइड ट्रेनर HR यादव व महिला ट्रेनर सारिका यादव नें स्कूल के छात्रों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। विघालय के छात्रों को स्काउट गाइड से मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया। वही स्काउट गाइड के प्रशिक्षण के प्रथम दिन टोलिया बनाना, ध्वज शिष्टाचार, ध्वज गीत, स्काउट प्रार्थना, स्काउट ताली, स्लोगन बोलना ,साहहिसिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरि शंकर कुशवाहा, रामचंद्र कुशवाहा,आजाद, पंकज सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
Post Comment