×

तहसीलदार तिर्वा का आदेश नहीं मानते राजस्व कर्मी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। अपने मर्जी से काम करने के कारण राजस्व कर्मी अपने ही अधिकारी का आदेश नहीं मानते हैं। जी हाँ ऐसा ही एक मामला तहसील तिर्वा में देखने को मिला। थाना ठठिया क्षेत्र के गाँव धौकलपुर्वा मौजा सरसई निवासी परशुराम पुत्र बसंत का तहसीलदार तिर्वा की अदालत में एक मुकदमा विचाराधीन है। और उस जमीन पर निर्माण कार्य करने पर मनाही है। पर गाँव के ही एक व्यक्ति लेखपाल की शह पर उस जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है। जब परशुराम ने तहसीलदार तिर्वा से अपनी फरियाद की तो तहसीलदार ने लेखपाल, कानूनगो और ठठिया पुलिस को आदेश दिया की तुरंत निर्माण कार्य को रोका जाए। आदेश होने के बाबजूद अभी तक निर्माण कार्य नहीं रोका गया है। जब लेखपाल का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो लेखपाल ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। गाटा नंबर 817 पर धारा 67 के मुकदमा होने के बाबजूद भी दबंग लगातार निर्माण कार्य कर रहे हैं। और तहसीलदार के रोकने के आदेश के बावजूद भी अभी तक लेखपाल और कानूनगो ने निर्माण कार्य नहीं रुकवाया है।

Post Comment

You May Have Missed