दिल्ली देहरादून कोरिडोर के अंडर पास पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
दिल्ली देहरादून कोरिडोर पर बिजरोल के पास बन रहे अंडर पास पर हुई दुर्घटना में घायल सेवानिवृत्त सूबेदार एवं ग्राम प्रधान के छोटे भाई की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूबेदार की मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया। तथा सांत्वना देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।
मौजिजाबाद नांगल गांव के ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह का छोटा भाई शोभाराम आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद बड़ौत के सूर्यनगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बताया कि 15 नवंबर को शोभाराम 54 वर्ष पुत्र हरिराम बाइक द्वारा बड़ौत से मौजिजाबाद नांगल गांव आ रहा था। घने कोहरे के कारण उसकी बाइक दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर बिजरोल के पास बन रहे अंडरपास की दीवार में टकरा गई। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ने घायलावस्था में उसे दिल्ली मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शोभाराम की बुधवार को मौत हो गई। देर शाम पूर्व सैनिक का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। शोभाराम के परिवार में उसकी पत्नी सविता,बेटे हिमांशु, प्रियांशु व एक बेटी है।
Post Comment