बिजली का फाॅल्ट ठीक करते समय लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA0047.jpg)
कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में बिजली सही करते लाइनमैन को करंट लग गया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया। मोहल्ला सैयदबाड़ा में फॉल्ट ठीक करते समय हादसा हुआ है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में बिजली सही करते लाइनमैन करंट लगने झुलस गया। गंभीर हालत में 100 शैय्या चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।क्षेत्र के ग्राम दीपकपुर निवासी राजेश पुत्र रामप्रकाश विद्युत विभाग में लाइनमैन पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे मोहल्ला सैय्यद बाड़ा में बिजली सही करने गए थे। फाल्ट सही करते समय करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया।आसपास के लोगो ने उसे बचाया तथा 100 शैय्या अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों को बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Post Comment