पत्नी ने जनपद सीतापुर जिला जेल चौकी इंचार्ज समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA0048.jpg)
कन्नाैज। कोर्ट के आदेश पर जनपद सीतापुर जिला जेल चौकी इंचार्ज समेत पांच के खिलाफ पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें पति पर दूसरी महिला से शादी करके बच्चा करने व प्रताडि़त करने का भी आरोप लगाया है। कोतवाली सदर के सलेमपुर तारा बांगर निवासी संध्या ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली गुरसहायगंज गांव मलिकपुर निवासी पति अस्मित उर्फ भारतीय उर्फ महेंद्र जो वर्तमान में जनपद सीतापुर जिला जेल में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। सास उर्मिला देवी, देवर बंटी उर्फ अर्पित भारतीय, ननद तेजस्वी, बेबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि वर्ष 2005 में उसकी शादी अस्मित से हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद ही पति सहित ससुरालीजन दहेज में 10 लाख की मांग कर उसके साथ मारपीट करने लगे। मांग नहीं पूरी होने पर पति दूसरी शादी करने की धमकी देते थे। इसी बीच पता चला कि पति ने वंदना नाम की युवती से शादी कर ली और उसके एक बच्चा भी हुआ है। इस बारे में पति से पूछा तो उन्होंने मारपीट कर परिवार सहित झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दीपावली पर पति से बात की तो वह एक मकान में लेकर गया और वहां बंद करके चले गया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Post Comment