×

बलनापुर ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे जिले के अधिकारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया (कन्नौज)। उमर्दा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बलनापुर में हुए विकास कार्यो में गोलमाल को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर आज जिले के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत बलनापुर में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरिक्षण किया। बलनापुर ग्राम पंचायत के संजय शुक्ला,अश्वनी कुमार, प्रमोद, यशपाल, बाबूराम,नीरज, प्रदीप सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ल को प्राथनापत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बलनापुर के प्रधान ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में खूब भ्रष्टाचार किया है। जिलाधिकारी ने बलनापुर ग्राम पंचायत की जांच कराने के लिए पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिकारी अनुपम राय और टेक्निकल विभाग के जेई सन्तोष कुमार को सौपी। आज पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिकारी अनुपम राय और टेक्निकल विभाग के जेई सन्तोष कुमार ग्राम पंचायत बलनापुर पहुंचे और शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर प्रधान द्वारा किया गया भ्रष्टाचार की जानकारी ली। और शिकायतकर्ताओं द्वारा बताये गये विकास कार्यों में गोलमाल की अधिकारियों द्वारा भौतिक निरिक्षण भी किया गया।जांच अधिकारी अनुपम राय ने बताया कि ग्राम पंचायत की विकास कार्यों और कमियों को नोट कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी जायेगी।

Post Comment

You May Have Missed