×

लायंस क्लब फिरोजाबाद फ्रैंडस के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 608 मरीजों का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद।

लायंस क्लब फिरोजाबाद फ्रैंडस के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र, नाक, कान, गला एवं दंत रोग परीक्षण शिविर फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 608 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें ं156 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
रविवार को फिरोजाबाद क्लब में लायंस क्लब फ्रैंडस के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र, नाक, कान, गला एवं दंत रोग परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में डाॅ रमाशंकर सिंह, डाॅ डीके डुडेजा ने मरीजों का निःशुल्क नेत्र, नाक, कान का परीक्षण किया। शिविर में लगभग 608 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें ं156 मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर में आये सभी मरीजों का कुशल डाक्टर द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर मे क्लब के अध्यक्ष राकेश गर्ग, पिंटू, अनिल गर्ग, अरुण कुमार गुप्ता, सुनील वाधवा, अनिल चैईस, अनिल लहरी, रविस जैन आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed