विद्युत फाल्ट हो जाने से 12 घंटे,250 गाँवो रहे अंधेरे मे
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241223-181109_Google.jpg)
कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
बिजली लाइन में फाल्ट होने से 250 गाँवो में अंधेरा छाया रहा। और फाल्ट नहीं मिलने से लगभग 12 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे उपभोक्ता परेशान रहे। बिजली लाइनमैन ने दूसरे दिन फाल्ट ढूँढा। इसके बाद आपूर्ति चालू की गई।
बिजली उपकेंद्र कंपिल से धर्मपुर ग्रामीण, धर्मपुर नलकूप, रुदायन ग्रामीण, रुदायन नलकूप समेत चार फीडरो से कस्बे सहित करीब 150 गांवो को आपूर्ति दी जाती है। वही सिवारा विधुत उपकेंद्र से सिवारा, गौरखेड़ा, शादनगर सहित 3 फीडरो से करीब 100 गाँवो को आपूर्ति की जाती है। रविवार रात करीब 10 बजे नरैनामऊ के पास हाईटेंशन लाइन मे फाल्ट हो गया, जिससे कंपिल उपकेंद्र से जुड़े चारो फीडर से कस्बे के इकलहरा, मधवापुर, सिंघनपुर, धर्मपुर, कटिया, होतेपुर समेत करीब 150 गाँवो की विजली आपूर्ति ठप हो गयी। वही सिवारा उपकेंद्र से जुड़े तीनो फीडर बंद होने से क्षेत्र मे अंधेरा छा गया। सुबह लोग को पानी के लिए हैंडपंप पर लाइन लगानी पड़ी। सोमवार सुबह बिजली कर्मियों ने लाइन मे फाल्ट खोजकर करीब 10 बजे विजली आपूर्ति बहाल कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि बार बार बिजली खराब होने से वह काफ़ी परेशान है। जेई ओपी सिंह ने बताया बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।
Post Comment