×

संगठन को मजबूत करने पर बल

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत/बिनौली/जौहड़ी गांव में अखिल भारतीय कश्यप निषाद युवा मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को बैठक हुई। जिसमे संगठन को मजबूत करने व भीमाकोरेगाव शौर्य दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
राजवीर कश्यप के आवास पर हुई बैठक में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुज सुधाकर कश्यप ने कहा कि भीमाकोरे गांव का संघर्ष एतिहासिक है। एक जनवरी को हर वर्ष पुणे के भीमाकोरे गांव सहित अन्य जगहों पर भीमाकोरे गांव शौर्य दिवस के रूप मे दलित, महार धीमर (कश्यप) वंचित लोग मनाते हैं। बैठक में शौर्य दिवस मनाने का निर्णय व संगठन को मजबूत करने पर भी बल दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सतपाल कश्यप, बृजमोहन कश्यप, राजवीर कश्यप, रामकुमार कश्यप, ओंकार सिंह, लवकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed