दिनदहाड़े दुकानदार की बाइक ले गया चोर।
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241231-WA0048-1024x383.jpg)
बागपत/बिनौली/ बाजार से मंगलवार दोपहर एक किराना दुकानदार की दुकान के बाहर खड़ी बाइक एक अज्ञात चोर दिनदहाड़े उठा कर ले गया। दुकानदार उसके पीछे भी दौड़ा लेकिन वह थाने के सामने से बाइक लेकर
भाग गया।
बिनौली गांव निवासी विकास जैन पुत्र सुखमाल चंद जैन की मैन बाजार में
किराना की दुकान है। दोपहर को वह घर से दुकान पर बाइक लेकर पहुंचा। बाइक दुकानदार ने दुकान के बाहर खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद ही उसने देखा की एक अज्ञात युवक उसकी बाइक को स्टार्ट करके ले जा रहा है। उसने उसे रोकना भी चाहा, लेकिन युवक बाइक को लेकर तेज़ गति से चलाते हुए भाग निकल। दुकानदार पड़ोसी की बाइक पर बैठकर उसका पीछा करने लगा। युवक बाजार में से होकर थाने के सामने से होता हुआ बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने थाने में बाइक चोरी कर ले जाने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर दिनदहाड़े इस तरह बाइक ले जाने का मामला व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Post Comment