×

बहुचर्चित प्रेमी-प्रेमिका गोलीकांड में घायल प्रेमी आकाश राजपूत के सिर में धंसी गोली को डाक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाली

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली के बहुचर्चित प्रेमी-प्रेमिका गोलीकांड में घायल प्रेमी आकाश राजपूत का इलाज एसजीपीजीआई लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। मंगलवार की सुबह डाक्टरों ने आपरेशन कर युवक के सिर में धंसी गोली को निकाल दिया। सफल ऑपरेशन के बाद भी युवक की स्थिति जस की तस है। आकाश वेंटीलेटर पर है।छिबरामऊ कोतवाली के एसआई ने बताया कि चिकित्सकों ने तीन से चार दिनों में युवक को होश में आने का अनुमान जताया है।
बता दें कि रविवार को ग्राम खानपुर कुर्मी निवासी आकाश राजपूत (20) ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर में साथ पढ़ने वाली प्रेमिका पायल शाक्य (17) निवासी रामलीला मैदान, विशुनगढ़ रोड को बात करने के लिए लक्षीराम नगला रोड पर बुलाया था। दोनों लक्षीराम नगला से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे चकमार्ग पर सुनसान जगह पर बातचीत कर रहे थे। यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। नाराज आकाश ने तमंचा निकालकर पायल की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसने खुद कनपटी पर भी गोली मार ली। वह मरणासन्न होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर किया गया। युवक की हालत देख यहां चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और चिकित्सक की सलाह पर परिजन उसे हैलट कानपुर ले गए। हालत में सुधार न होने पर यहां से उसे केजीएमयू लखनऊ भेजा, परिजन उसे एसपीजीआई ले गए। सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने बताया कि युवक की हालत नाजुक होने के कारण यहां चिकित्सकों ने उसे वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया है। मंगलवार को डाक्टरों ने आकाश का सफल ऑपरेशन कर सर में फंसी गोली को निकाल दिया। डाक्टरों ने युवक के होश में आने में तीन से चार दिन का समय लगने का अनुमान व्यक्त किया है। छिबरामऊ कोतवाली के एक उपनिरीक्षक को भी लखनऊ भेजा गया है।

Post Comment

You May Have Missed