हेल्थ कार्ड बनवाने का झांसा देकर ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी
(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)
कन्नौज। हेल्थ कार्ड बनवाने का झांसा देकर ग्रामीण से डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। एसपी के आदेश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली गुरसहायगंज के गांव मिरगावां निवासी अवधेश कुमार मिश्रा के पास एक नंबर से कॉल आई। उधर से बोल रहे युवक ने कहा कि हेल्थ कार्ड बनवा ले। इससे आपका इलाज प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त में होगा। अवधेश ने उस पर भरोसा कर लिया। उसने व्हाट्सएप पर क्रेडिट कार्ड की आवेदन मांगा। उसमें बैंक एकाउंट व पेन नंबर भरने के लिए कहा। अवधेश ने बैंक एकाउंट नंबर व पेन नंबर लिख दिया। कुछ देर बाद ही उसके बैंक एकाउंट से तीन बार डेढ़ लाख निकले गए। अवधेश ने उस युवक के मोबाइल नंबर पर कॉल की पर रिसीव ही नहीं हुई। अवधेश ने एसपी अमित कुमार आनंद को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गई। साइबर थाने के इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि विवेचना की जा रही है।
Post Comment