×

दीन दुखियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य-डा. निखिल धामा

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/ बिनौली गांव में बुधवार को कारगिल बलिदानी पदम सिंह धामा की स्मृति में हुए कार्यक्रम में सौ वृद्ध व गरीब ग्रामीणों को गर्म कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में पहुंचे कारगिल बलिदानी के पुत्र समाजसेवी व प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. निखिल धामा ने कहा कि समाज के दीन दुखियों, गरीब, बेसहारा व वृद्धजनो की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इस दौरान उन्होंने सर्दी के मौसम होने वाले नाक, कान व गले के रोगों कारण व बचाव के उपाय बताये। इस अवसर पर उन्होंने गांव के 100 गरीबों को गर्म कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में उपेंद्र प्रधान, शोराज सिंह धामा, कुलवीर धामा, अजीत सिंह, मनमोहन, वीरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र, हिमांशु, सुरेंद्र, देवेंद्र चौहान आदि मौजूद

Post Comment

You May Have Missed