×

प्रमुख समाजसेवी के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के प्रमुख समाजसेवी के जन्मदिन के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा गया।
ग्राम बरखेड़ा जनसेवक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
समर्पण सेवा समिति व सी पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा प्रमुख समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ मिथलेश अग्रवाल जी ने वर्तमान में बदलते मौसम के चलते हॉस्पिटल की प्रमुख चिकित्सक डॉ शिवम त्रिपाठी द्वारा 200 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई।शिविर में ग्राम बरखेड़ा, मोहद्दीपुर, सपा, रसीदपुर, उत्माननगर, सूरजपुर व आसपास गांव के मरीजों की भारी तादात में सर्दी, खासी, जुखाम, वीपी, सुगर व हड्डी से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा न्यूरो व नाक कान गला के मरीजों का भी उपचार किया गया। गंभीर मरीजों को सीपी हॉस्पिटल के लिए भेजा गया, जहां पर मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर मंगल पांडे द्वारा उपचार किया गया। शिविर में ग्राम प्रधान वीनू सिंह, प्रधानाचार्य राजेश शास्त्री, कमलेश चौधरी, विपिन दुबे, ब्रजेश, ध्रुव कुमार, देशराज, रिया सिंह, किशन सिंह, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमला सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed