×

भाई पर जानलेवा हमले का आरोपित गिरफ्तार

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत थाना क्षेत्र के गांव बिनौली के फतेहपुर पुट्ठी गांव में भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फतेहपुर पुट्ठी गांव में पिछले वर्ष 22 नवंबर को पिता पुत्र ने बलकटी से जानलेवा हमला कर सुरेशपाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में सुरेशपाल की पत्नी संतोष ने तेजपाल व उसके पुत्र दीपक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बडावद चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित तेजपाल पुत्र दयानंद को शुक्रवार सुबह बड़ौत अमीनगर सराय मार्ग पर बिजवाड़ा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसका चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर एक मामले में वारंटी
फरमान पुत्र उमरदराज निवासी बरनावा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Post Comment

You May Have Missed