दसवीं के छात्र की पिटाई कर हाथ तोड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250103-WA0064-1024x635.jpg)
बागपत/ बडौत थाना क्षेत्र के बिनौली के डोझा गांव में दसवीं के एक छात्र को तीन चार युवकों ने स्कूल से घर जाते समय रास्ते में रोक कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र का हाथ टूट गया। छात्र के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोझा गांव निवासी जावेद पुत्र तसलीम का पुत्र सावेज गांव के ही राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र है। गुरुवार शाम कौ वह स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के एक युवक व उसके तीन अन्य साथियों ने रोककर छात्र की लात घूसों व पंच से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने छात्र का हाथ भी तोड़ दिया। जिससे छात्र चोटिल हो गया। छात्र के पिता ने थाने में एक नामजद व तीन चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने छात्र को इलाज के लिए सीएचसी में भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
Post Comment