दलित को पीटने वाले मुस्लिमो पर कार्रवाई न होने पर विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाने का किया घेराव जमकर लगाए जय श्रीराम के नारे
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ठठिया (कन्नौज) ।मंदिर की भूमि पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जबरन कब्जा कर मजार का निर्माण कर दिया।जब विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारपीट और गालीगलौज की।विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाना पहुँच कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने मे आनाकानी की तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में की जमकर नारेबाजी।ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गाँव मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मजार का निर्माण कर दिया। जब शनिवार दोपहर उमरन गाव के महिपाल कनौजिया पुत्र श्रीराम कनौजिया के कहने पर घटना स्थल पर पहुँचे विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमीन पर कब्जा को लेकर विरोध किया। तो उमरन गाँव के नूरहसन, पुत्र जलालुद्दीन, इवले हसन पुत्र मैकू, कामिल पुत्र अहमद ने महिपाल कनौजिया के साथ मारपीट कर दी। और विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों को भी गालीगलौज करने लगे। सूचना पर पहुचे ठठिया थाना प्रभारी ने कारवाई का अश्वाशन दिया। लेकिन कई घंटो के बाद भी कोई कारवाई नही की गई। कारवाई न होने से नाराज बजरंग दल जिला सहयोंजक उमेश बाजपेयी, मिलन, पंकज, अनुज दुबे महिपाल कनौजिया, रवीशंकर मिश्रा,पंकज पाठक सहित दर्जनों हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने ठठिया थाना पहुचकर कारवाई न होने पर थाना परिसर मे बैठ कर नारेबाजी की। नारेबाजी की सूचना पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ सिटी कमलेश कुमार, तिर्वा थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स थाने में पहुँच कर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को समझाया पर हिन्दू संगठन के लोग मुकदमा लिखने के लिए कहते रहे ।अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कराने का अस्वाशन दिया तब जाकर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता माने।
Post Comment