ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए बुधवार को समस्त जनपदों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए एक पौधा मां के नाम से लगाया। इसी श्रृंखला में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला अस्पताल परिसर स्थित सौ शैय्या अस्पताल के निकट संचालित वन स्टॉप सेंटर पर भी रेड टेप मूवमेंट और पौध रोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo नवीन जैन, प्रभारी सेन्टर मैनेजर श्रीमती शिक्षा सारस्वत, केस वर्कर निधि, मल्टीपरपज हैल्पर संगीता, कॉस्टेबल प्रीति सागर, जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन सचिव श्रीमती नीरज देवी, कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी श्रीमती सुषमा सहित होमगार्ड रफत आरा ने संयुक्त रूप से वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाo नवीन जैन एवं प्रभारी सेन्टर मैनेजर श्रीमती शिक्षा सारस्वत ने कहा कि, “एक पौधा माँ के नाम” एक भावनात्मक पहल है, जो मातृत्व के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व को जोड़ती है। यह अभियान समाज में हरियाली के साथ-साथ संवेदना और संरक्षण की संस्कृति को भी बल देता है।
उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने, जलवायु संतुलन बनाए रखने, बाढ़ व मिट्टी के कटाव को रोकने, और वन्यजीवों को आवास प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, तथा यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करता है। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भी लगाना चाहिए।