ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फ़िरोज़ाबाद/ रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 3 की तरफ रेलवे ट्रेक को पार करते समय राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बुलंदशहर के छतारी गांव के रहने वाले 21 वर्षीय शनि और उनकी 35 वर्षीय भाभी सोनमति के रूप में हुई है। शनि अपनी बहन गौरी के बेटे के नामकरण समारोह में संत नगर आए थे। वे अपने साथ आए 6 बच्चों को प्लेटफॉर्म 2 से 3 पर ले जा रहे थे।
कानपुर से दिल्ली जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 4 बच्चे बाल-बाल बच गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर यात्रियों ने फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल किया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती।
जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।