ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के रेहना में मास्क वाले चोर से मुहल्लेवासी परेशान हैं। वह एकजुट होकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंच गए।उन्होंने मास्क वाले चोर की तलाश कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग की है। विगत दो महीने के अंदर सात स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
थाना उत्तर क्षेत्र के रेहना, जैन नगर, श्रीधाम नगर, नई आबादी, मथुरा नगर के वाशिंदे एकजुट होकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में हो रहीं चोरी की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि दो महीने के अंदर सात स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोर मास्क लगाकर आता है। पांच जगह की चोरी में चोर मास्क लगाकर नजर आ रहा है लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी है। मुहल्लेवासियों ने कैमरे भी लगवाएं हैं। लेकिन, चोर के मास्क लगाकर आने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। विगत दो महीने से वह थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है। मुहल्लेवासियों का कहना है कि शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाए, जिससे मुहल्लेवासी सुकून की नींद सो सकें। मांग करने वालों में दिलीप मिश्रा, धनंजय सिंह, राजेश यादव आदि हैं।