ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर /पूर्व वायु सेना कैप्टन प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा अपने जन्मदिन पर आज जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था के साथ जनपद के जिला अधिकारी के अथक प्रयासों से पुनर्जीवित की गई भैंसी नदी के तटों को रमणीक और हरे भरे बनाने के उद्देश्य से वृहद वृक्षारोपण किया गया इस दौरान सहयोग संस्था की टीम ने कैप्टन गुप्ता के साथ सभी प्रकार के पेड़ो को लगाया गया।
इस मौके पर प्रमोद गुप्ता ने कहा कि इससे सुंदर और किसी तरीके से जन्मदिन नहीं मनाया जा सकता है। सहयोग संस्था का सहयोग करते हुए माई हाफ ट्री संस्था के संरक्षक आशीष भारद्वाज ने 400 पौधे उपलब्ध कराए , और बोले की हम हर एक अच्छे कार्य में साथ-साथ है । संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शाहनवाज खा एडवोकेट ने बताया कि हमारे जनपद के कर्मठ जिलाधिकारी ने इस भैंसी नदी का जीर्णोद्धार कराया हुआ है , और अब हम सभी जनपद वासियों की जिम्मेदारी है कि इस नदी को सुरक्षित रखें । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महामंत्री विकास सक्सेना ने बताया कि हमारी संस्था पूरे जनपद में प्रत्येक अच्छे कार्य को करने की कोशिश करेगी , और पौधारोपण का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है , हम सभी को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण अवश्य ही करना चाहिए । कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष नवनीत प्रकाश गुप्ता सहित महेंद्र दुबे , स्तुति गुप्ता ,शालू यादव,लुबना जिया ,सुमन गुप्ता ,स्तुति गुप्ता ,ममता यादव , कृष्णा गुप्ता , नुजहत अंजुम ,संगीता गुप्ता ,राजू बग्गा , पी पी सिंह एडवोकेट, दिनेश यादव हवलदार, अमर सिंह हवलदार आदि सभी मौजूद रहे ।