ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा वन क्षेत्रधिकारी नवल किशोर कपिल ने बताया मुखबिर की सूचना पर वन विभाग टीम ने शनिवार को गांव खुशहालपुर निवासी जगजीत सिंह उर्फ सन्नी के घर से करीब चार किलो सांभर का मांस पालिथीन की तीन थैलियां में बरामद किया। वन क्षेत्र अधिकारी नवल किशोर कपिल लगातार अपने जंगलात क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के खिलाफ छापा मारा अभियान चला रहे हैं।काफी हद तक उनके द्वारा लकड़ी तस्करी पर भी अंकुश लगा दिया गया। उनके द्वारा मानस तस्वीरों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें उन्हें आज बड़ी सफलता मिली वन अधिनियम एक्ट के तहत मांस तस्कर के खिलाफ कार्यवाही की गई।टीम में वन दरोगा सुरेश चंद्र तिवारी,सौरभ, मोनू,दीपक नेगी शामिल रहे।
जबकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।