ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ठठिया मण्डी के पास सड़क पार कर रहे युवक की तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर लगने से मौत। जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कंदरौली गांव निवासी गोकुल पुत्र अवधेश कुमार शनिवार को एक्सप्रेस-वे पर छिबरामऊ तरफ जाने के लिए एक्सप्रेस-वे एक लेन से दूसरे लेन पर जाने के लिए किलोमीटर 204 पर ठठिया मण्डी कट के निकट सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार के चालक ने गोकुल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद जहां कार चालक भाग निकला वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को यूपीडा पुलिस टीम की मदद से उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों का हाल बेहाल था। उपरोक्त मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *