रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। इंजन से संबंधित सामान खरीदने का बहाना बनाकर दुकान पर पहुंचे दो लोगों ने मौका पाकर इंजन व्यवसाई की दुकान पर रखा रुपयों से भरा बैग और उसमें मौजूद कागजात आदि लेकर भाग निकलने में सफल हो गए। घटना की जानकारी के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरों से भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताते चलें कि, तिर्वा नगर के निवासी इंजन व्यवसाई नरेंद्र सिंह की तिर्वा कन्नौज मार्ग पर तिर्वागंज में शुक्ला कालोनी के सामने इंजन पार्ट्स की संगम मशीनरी स्टोर के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह रविवार को भी नरेंद्र अपनी दुकान पर पहुंचे थे।
शाम के समय जब नरेंद्र जब अपनी दुकान पर बैठे थे, इसी दौरान दुकान पर इंजन से संबंधित सामान लेने दो लोग दुकान पर पहुंचे और नरेंद्र से दोनों लोगों ने कुछ सामान मांगा। दुकान पर कोई मुनीम/वर्कर मौके पर मौजूद ना होने के कारण जैसे ही नरेंद्र स्वयं दुकान के अंदर समान लेने पहुंचे, इसी दौरान दुकान पर मौजूद दोनों लोगों ने दुकान के काउंटर के निकट रखा बैग उठा लिया और मौके से भाग निकले।
जब तक नरेंद्र कुछ समझ पाते तब तक दोनों शातिर भाग निकलने में सफल हो चुके थे।
घटना की जानकारी पर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप का माहौल नजर आता रहा।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंजन व्यापारी नरेंद्र ने बताया कि, चोरी गए बैग में 80 से 90 हजार रुपए की नकदी के अलावा आधार कार्ड, चेक बुक, और जरूरी कागजात थे। इंजन व्यापारी द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल संजय शुक्ला का कहना था कि जांच जारी है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सरे बाजार सायं नगर में घटी घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप का माहौल नजर आ रहा था।