राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कभी कभी सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मानवता शर्मशार कर देने वाली दिखाई देती है, यह लोग पीड़ित की मदद करने की बजाय पहले घटना का वीडियो बनाने में जुट जाते हैं, चाहें तब तक पीड़ित के साथ कोई अनहोनी घटना दुखद रूप ही क्यों ना ले ले। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की सुबह कन्नौज जिले के जीटी रोड पर साफ नजर आया। यहां एक सड़क दुर्घटना में स्कूल जा रहे एक बाइक सवार अध्यापक को स्कूल जाते समय तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक का एक हांथ कुचल गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े हुए तड़पते नजर आए। खास बात यह रही कि,मौके पर मौजूद लोग जो घटना का वीडियो बनाने में मशगूल नजर आए वहीं किसी ने भी शिक्षक की ना तो मदद की और ना ही अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई।
बताते चलें कि घटना मंगलवार की सुबह की है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ जी टी रोड पर सिकंदरपुर कस्बे के निकट तेज रफ्तार से आ रहे एक डंफर के चालक ने बाइक सवार शिक्षक को स्कूल जाते समय पीछे से टक्कर मार दी। अध्यापक नीलेश यादव रतनपुर गुरसहायगंज के रहने वाले हैं और छिबरामऊ के प्राथमिक विद्यालय कछिया नंदपुर में पढ़ाते हैं। नीलेश को पिता रामाधार की जगह 8 साल पहले मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी मिली थी। नीलेश की शादी औरैया जिले के मक्कापुर्वा गांव से हुई थी। इनके तीन बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा है। स्कूल जाते समय हादसा हुआ। डंफर चालक की टक्कर से नीलेश बाइक समेत दूर सड़क पर जा गिरे, इस दौरान उनका बायां हांथ डंफर के नीचे आने के कारण कुचल जाने के कारण लहूलुहान हो गया। हादसे के बाद जहां डंफर चालक भाग निकलने में सफल हो गया वहीं घटना स्थल पर आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे जरूर पर किसी ने शिक्षक की मदद की जहमत नहीं उठाई बल्कि घटना का वीडियो बनाने में लगे रहे। नीलेश मदद के लिए खुद को अस्पताल भिजवाने की बात कहते हुए तड़पडे हुए सड़क पर गुहार लगाते रहे,पर लोगों की मौजूदगी शर्मशार करने वाली नजर आई।
कुछ समय बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां अध्यापक की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उनको कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान नीलेश की हालत गंभीर बनीं हुई थी।