कन्नौज। स्वामी शिवानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ठठिया में मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता तेज बरसात के कारण रद्द हो गया। तेज बारिश और आकाशीय बिजली की गरज के बीच विद्यालय का खेल मैदान पानी से भर गया, जिसके चलते प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा। प्रतियोगिता में जिले के 17 विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ अपने-अपने अध्यापकों के साथ समय पर पहुंचकर पंजीकरण करवा चुके थे। सभी प्रतिभागियों को मैदान में दिशा-निर्देश देने के लिए खड़ा किया गया था कि अचानक मौसम ने करवट ली। काले बादलों के साथ तेज वर्षा और बिजली की कड़कड़ाहट ने मैदान को जलमग्न कर दिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज द्वारा किया जाना था। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विजय सिंह कन्नौजिया, जिला समन्वयक अजय यादव, क्रीड़ा अध्यक्ष आकाश गुप्ता, जिला क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार, प्रधानाचार्य गुलाम अहमद, सर्वजीत आर्य (बेनी माधव इंटर कॉलेज), प्यारे लाल विद्यापति (आदर्श इंटर कॉलेज), पूर्व प्रधानाचार्या बीना कन्नौजिया सहित कई विद्यालयों के अध्यापक और अतिथि मौजूद रहे। अचानक 10 बजे के लगभग तेज बरसात शुरू हो गई जो कई घंटे तक बरसात होती रही।
जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज ने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता के कारण प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जिला खो-खो प्रतियोगिता कुछ दिनों बाद पुनः आयोजित की जाएगी।
