राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बुधवार शाम को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना के विलन्दापुर निवासी प्रमोद कटियार अपनी बाइक UP78FS6749 से मानीमऊ से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कचाटीपुर, थाना इन्दरगढ़ निवासी राजदीप अपनी पत्नी आरती, पुत्री परी (5), मानसी (4) और पुत्र दिव्यांश के साथ बाइक UP74V7864 से मानीमऊ की ओर जा रहे थे। ठठिया थाना क्षेत्र के जेडी भट्टा और बेहटा गांव के बीच दोनों बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रमोद कटियार, राजदीप की पत्नी आरती और पुत्री मानसी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि राजदीप व उनके अन्य बच्चे परी और दिव्यांश को भी मामूली चोटें आईं। सूचना पर मौके पर पहुंचे ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने गंभीर घायलों को निजी वाहन से और मामूली घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। गंभीर घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है।