रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर ग्राम कैडवा स्थित वृद्धाश्रम में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता एवं नोडल अधिकारी जनपद बागपत डॉ. रॉबिन चौधरी (उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी) के मार्गदर्शन व निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर में डॉ. गुफ़रान, डॉ. तेजस्वी पुंडीर (मेडिकल ऑफिसर), फार्मासिस्ट रोहित भारद्वाज, सीएचओ शीबा जॉन, एएनएम प्रीति चौधरी तथा एलटी राहुल ने सक्रिय सहयोग दिया। वृद्धाश्रम की ओर से श्रीमती प्रीति एवं श्री जितेन्द्र ने भी आयोजन में विशेष योगदान दिया।जिला अस्पताल बागपत से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भी उपस्थित रही, जिसमें ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. गौरव पंवार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार एवं दंत चिकित्सक डॉ. वैभव शामिल रहे।
शिविर के दौरान लगभग 60 वृद्धजनों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण, ईएनटी परामर्श, दंत परीक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श किया गया। वृद्धजनों को आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।इस अवसर पर माननीया जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शिविर का निरीक्षण किया, कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य विभाग बागपत की इस पहल की सराहना करते हुए इसे वृद्धजनों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
यह शिविर पूर्णतः वृद्धजनों के कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को समर्पित रहा।