ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम इटव्वा में शादी समारोह में तोड़फोड़ करते हुए जमकर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया पीड़ित सुंदरी देवी पत्नी चंदन सिंह निवासी बेतखेड़ी द्वारा तहरीर दी।पुलिस द्वारा 8. फरवरी को 2025 को शोलेन्द्र सिंह उर्फ छिंदर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी इटब्बा,बन्नाखेड़ा तथा उसके अन्य साथियों द्वारा द्वारा वादिनि के घर में घुसकर शादी समारोह में लाठी डंडे हथियार से मारपीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा फायरिंग के संबंध मे दी गई जिससे क्षेत्र में भय का माहौल हो गया था। पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त गणों को गिरफ्तारी एव तलाश हेतु पुलिस टीम लगाई गई।सुरागरसी पतारसी करते अभियुक्त शोलेन्द्र उर्फ छिंदर 25 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी इटव्वा बन्नाखेडा को 12 फरवरी को बेतखेड़ी से नदी को जाने वाले रास्ते पर ढांग के नीचे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अभियोग में धारा 3(5) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई।वन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने कहा शादी समारोह या अन्य स्थानों पर फायरिंग करने वाले या तमंचे लहराते वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा वह लोग अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहै।
पुलिस टीम उप निरीक्षक कविंदर शर्मा,कांस्टेबल अमित राणा,मोहन खाती आदि मौजूद थे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *