×

विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया प्रकृति प्रेम दिवस, रेड टेप मूवमेंट व पौध रोपण कर दिया “पर्यावरण संरक्षण” का संदेश…..

फिरोजाबाद ।ईस्ट इंडिया टाइम्स

जन आधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में पर्यावरण संबन्धित विभिन्न गतिविधियों के साथ “प्रकृति प्रेम दिवस” मनाया गया। जिसमें, रसूलपुर शहीद चौक स्थित एस एम जी पब्लिक स्कूल की नन्हीं परियों ने पौध रोपण करते हुए मानव श्रृंखला बनाई और सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान शिक्षिका व समाज सेविका जया शर्मा ने बेटियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे पौध रोपण करवाया और पर्यावरण हित में कार्य कर रहे उत्कर्ष पाठक का उत्साह वर्धन किया।

दबरई स्थित सिविल लाइन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.ब्रजमोहन सिंह, जिला कम्यूनिटी अधिकारी ग्रामीण रवि कुमार, महिला कल्याण विभाग से अंजुली वर्मा, एसआरजी जया शर्मा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं, पत्रकारों और प्रबुद्ध जनों ने पेड़ों पर लाल रंग का फीता बांधते हुए जनमानस से अपने प्यार को प्रकृति से जोड़ने तथा पर्यावरण को बचाने की अपील की।

बताते चलें कि, तत्कालीन उपनिदेशक (बचत) आगरा मण्डल आगरा एवं रेडटेप मूवमेंट के संस्थापक प्रभात मिश्र की प्रेरणा से 08 जुलाई 2021 को वन विभाग, एआरटीओ विभाग, जिला क्षयरोग केंद्र, नगर निगम की टीम एवं सेवा पथ जन कल्याण समिति सहित क्षेत्रीय पार्षद और नागरिकों के सहयोग से जनआधार कल्याण समिति ने उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान उस जगह को चिन्हित करते हुए जहां, हरियाली का कहीं भी नामोनिशान नहीं था। वहां, वृक्षारोपण कर मिट्टी वाली प्लेन भूमि को हरा भरा खूबसूरत पार्क का रूप दिया और विभिन्न विभागीय अधिकारियों व धर्म गुरुओं की उपस्थिति में 14 फरवरी 2023, मंगलवार को इसी पार्क से “प्रकृति प्रेम दिवस” का शुभारंभ किया था।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, सदस्य/ वॉलिंटियर सौरभ अग्रवाल एवं चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टॉफ मौजूद रहा।

Previous post

बोर्ड परीक्षा में लगाये गये सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से एक घण्टे पहले पहुंचकर अपनी उपस्थिति में प्रश्नपत्र के लिफाफे खुलवायें और उत्तर पुस्तिका सील कराने तक तैनात रहेंगे- आईएएस शत्रोहन वैश्य

Next post

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल 25 हजार के ईनामिया आरोपी को दबोचा

Post Comment

You May Have Missed