रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत थाना बडौत में सिराजुद्दीन पुत्र यासीन निवासी ग्राम बडका थाना बडौत ने लिखित तहरीर दी कि तीन चार अज्ञात ने उसके पुत्र शहनाज के साथ मारपीट करते हुए चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज कर लिया, विवेचना के दौरान चार युवकों के नाम प्रकाश में आये वसू पुत्र राजकुमार, राजन पुत्र ओमप्रकाश, ध्रुव भारद्वाज पुत्र राहुल शास्त्री निवासीगण पट्टी चौधरान कस्बा बडौत व अंकित पुत्र प्रवीण ऊफ पप्पू निवासी ट्यौडी थाना बडौत को पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है अंकित फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने, अंकित पुत्र प्रवीण ऊफ पप्पू निवासी ग्राम ट्यौडी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था पुलिस व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंकित थाना प्रभारी मनोज चहाल ने पुलिस दग फोर्स के साथ घेराबंदी की बडौत की तरफ से एक बिना न, पलेट की बाइक पर युवक बावली नहर पटरी की और आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने उसे रूकने का ईशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने की कोशिश की पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में भी फायरिंग शुरू कर दी पुलिस गोली अंकित के पैर में लग गए पुलिस ने घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक अवैध तंमचा 315बोर एक कारतूस व एक खोखा 315 बोर एवं एक अवैध चाकू व बाइक बरामद कर की आरोपी को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया।
स्वाट टीम प्रभारी सूर्यदीप मय टीम दरोगा पंकज कुमार, विकास कुमार, हमरा, प्रेमपाल, धर्मेंद्र सिंह मुन्नालाल नागेंद्र सिंह रघुवीर सिंह प्रवीण कुमार शामिल रहे

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *