फिरोजाबाद-

परिवार के मुताबिक, सोनू शुक्रवार शाम को किसी से पैसों की वसूली करने की बात कहकर घर से निकला था। जब वह रात तक नहीं लौटा तो परिवार चिंतित हो गया। अगली सुबह ककरऊ कोठी पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बंबा रोड स्थित सुदामा नगर के पास उसका शव बेरहमी से कटा हुआ मिला।

सोनू अपने पिता अतर सिंह का इकलौता बेटा था। वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। राहगीरों की सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।सोनू अपने पिता अतर सिंह का इकलौता बेटा था। वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था। राहगीरों की सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *