रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा शासन के निर्देशानुसार रवि सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग का परीक्षण किया गया। यह प्रयोग जनपद के ग्राम निवाड़ा में स्थित कृषक समसीदा के खेत में किया गया, जिसका खसरा संख्या 576 है।
प्रथम प्रयोग में 43.25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गई, जिससे कुल 24 किलो 100 ग्राम गेहूं की प्राप्ति हुई। यह उत्पादकता 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत से आंकी गई।
दूसरा प्रयोग ग्राम उम्रदराज में खसरा संख्या 572 पर किया गया। इस प्रयोग में 21 किलो 100 ग्राम गेहूं की प्राप्ति हुई, जो कि 49 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के अनुरूप है।
इस प्रकार दोनों प्रयोगों के माध्यम से जिले में गेहूं की उत्पादकता का सटीक अनुमान प्राप्त करने का प्रयास किया गया है, जो आगे कृषि नीति निर्धारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर तहसीलदार बागपत अभिषेक कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सांख्यिकी अधिकारी सौरभ गुप्ता, ग्राम प्रधान हसरत हसन सहित आदि उपस्थित रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *