ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। रविवार की रात आयोजित सालाना उर्स में जहां अकीदतमंदो की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं आयोजित कार्यक्रम में कब्बालों ने बाबा की शान में प्रस्तुत कब्बालियों से लोगों से जमकर वाहवाही लूटी।
बताते चलें कि, प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मुरैयां बुजुर्ग गांव में 22 वें सालाना उर्स का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के आयोजक जाहिद शाह कादरी ने बताया कि, वर्ष 2004 से उर्स का आयोजन हो रहा है।
खानकाय कादरिया सूफी दुर्वेश हजरत किफायत उल्लाह शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है।
इस बार भी यहां आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी।
लोगों ने बाबा कि मजार पर चादर, पुष्प, प्रसाद आदि चढ़ाकर माथा टेका और मन्नतें मांगी।
इसके अलावा आयोजित भंडारे में प्रसाद का स्वाद भी चखा।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित मेले का भी लोगों ने आनंद लिया।
बाबा की शान में आयोजित कब्बालों फर्रुखाबाद के शमसाबाद से अपनी टीम के साथ आये कब्बाल मतलूब निया जी और कानपुर से आये कब्बाल कमर वारसी की टीम के बीच जवाबी कब्बाली का आनंद भी श्रोताओं ने लिया।
सुबह तक कब्बालियों का दौर जारी रहा।

